सूरतगढ़: NH-62 स्थित नेशनल ढाबा पर सदर पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध शराब परोसने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरतगढ़ की सदर थाना पुलिस ने NH-62 पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस से रविवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि यह कार्रवाई थाना के हेड कांस्टेबल इंद्राज पूनिया ने गश्त के दौरान की। नेशनल ढाबा पर आरोपी जगदीश सिंह को अवैध रूप से शराब परोसते, अंग्रेजी शराब और बिक्री राशि के साथ गिरफ्तार किया।