अशोक नगर: पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को राजस्थान के जयपुर से किया बरामद
अशोकनगर कोतवाली थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को राजस्थान के जयपुर से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।