बड़ौदा: पेंडिंग बिल वालों के कनेक्शन काटे, अंधेरे में दीवाली, आक्रोशित लोगों ने दीवाली बाद बिल जमा करने का दिया भरोसा
Badoda, Sheopur | Oct 17, 2025 श्योपुर। बडौदा तहसील में विद्युत कम्पनी द्वारा शुक्रवार दोपहर 02 बजे पेंडिंग बिलों के चलते दर्जनों घरों की लाइट काट देने से अंधेरे में दीवाली मनाने की नौबत आ गई है। इस समस्या को लेकर रतोदन रोड निवासियों ने भाजपा नेता दीपकराज वाल्मिकी और भाजपा बड़ौदा मंडल अध्यक्ष गिर्राज नागर के साथ बिजली कम्पनी के दफ्तर पहुंचकर अपना विरोध जताया।