डोमचांच: कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के नवलशाही चौक पर सड़क दुर्घटना, दो बच्चे गंभीर घायल
डोमचांच के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा - गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवलशाही चौक पर सोमवार देर शाम 6 बजे सड़क दुर्घटना मे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सौरव पासवान उम्र 10 वर्ष पिता सुनील पासवान सुमित पासवान पिता सुनील पासवान दोनों ग्राम नवलशाही, थाना नवलशाही निवासी के रूप मे हुई है।