बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के महराजगंज चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य सामने आया है ।एक व्यक्ति जो सऊदी से लौटा था उसका बैग बस में ही छूट गया सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी ने सक्रियता दिखाई और बैग को बरामद किया और बैग को उसके स्वामी को सौप दिया। जिस पर बैग के स्वामी ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।