बालोद: वनरक्षक भर्ती के लिए तीन दिवसीय लंबी कूद परीक्षा शुरू, बालोद काष्ठागार परिसर में 2357 अभ्यर्थी ले रहे हैं हिस्सा
Balod, Balod | Nov 5, 2025 वनमंडल बालोद द्वारा वनरक्षक भर्ती के तहत तीन दिवसीय लंबी कूद परीक्षा का आयोजन बुधवार सुबह 10.30 बजे से बालोद काष्ठागार परिसर में शुरू हुआ। यह परीक्षा 5 से 7 नवंबर 2025 तक चलेगी, जबकि 8 नवंबर का दिन आरक्षित रखा गया है।