नईसराय: नई सराय क्षेत्र में भीषण बारिश, एक घंटे में पानी में डूबी मक्का की फसल
शनिवार सुबह पांच बजे नई सराय क्षेत्र में एक घंटे तक हुई भीषण बारिश एक बार फिर किसानों के लिए बैरन साबित हुई है।  तेज बारिश से खलिहानों में कटी पड़ी मक्का की फसल पानी में डूब गई। फसल को पानी से निकालकर उसे बारिश से बचाने के लिए किसानों को भारी मशक्कत करना पड़ी। लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण फसल बचाने में सफलता नहीं मिल सकी।