गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंज मोहल्ले में फर्जी जमीन बेचने के मामले में पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया, और बताया कि नैनशी नाम की लड़की है अनाथ,जिसके न मां न बाप उसकी नानी को मेरे पिता ने रहने को जमीन दी थी, उसका बैनामा किया या नहीं किया उसकी हमको जानकारी नहीं है,लड़के के मामा ने उस जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया।