पदमा: पदमा में मनाई गई पेरियार ईवी रामास्वामी की 146वीं जयंती
पदमा बुद्धा फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव और उमेश कुमार की अध्यक्षता में पेरियार टीवी रामास्वामी की 146 में जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर पेरियार और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई उमेश कुमार ने कहा कि पेरियार ने अंधविश्वास पाखंड और सामाजिक समानता के खिलाफसंघर्ष किया।