पंचकूला: क्या एक गिलहरी भी बिजली के फीडर को ब्रेकडाउन कर सकती है, ऐसा ही एक मामला पिंजौर रायतन क्षेत्र के नंदपुर फीडर पर हुआ, जिस
जिससे फीडर ही ब्रेकडाउन हो गया, फोटो हो रहा वायरल। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग उपमंडल पिंजौर रायतन क्षेत्र के चिक्कन गांव में नंदपुर फीडर के एक पोल पर एक गिलहरी सेंटर इंसुलेटर के साथ अर्थ होकर मारी गई। जिससे एपी फीडर ब्रेकडाउन हो गया था। मरी हुई गिलहरी को निकालकर बिजली को बहाल किया जा सका था। इसी तरह का एक फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक गिल