सूरजपुर जिले के चांदनीबिहरपुर क्षेत्र में तेज बारिश से महूली के बेबदी नदी में तूफान आया, पंचायत कार्यालय का संपर्क टूटा
सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखण्ड के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के महुली के बेबदी नदी इन दोनों तूफान पर है क्षेत्र में तेज बारिश होने से पंचायत कार्यालय का संपर्क टूट गया है वहीं कई बार पुल बनवाने की मांग किया गया लेकिन अभी जिला प्रशासन एवं शासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है