फुलवरिया थाना क्षेत्र के राधागंज मठ के पास बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गिरफ्तार युवक की पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहा निवासी लाल बाबू गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि उससे पूछताछ जारी है।