सीहोर: जिले के ग्राम लसूडिया परिहार के मंदिर में लगी सांपों की पेशी, देखने पहुंचे कई लोग, सालों से जारी है परंपरा
Sehore, Sehore | Oct 21, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम लसूडिया परिहार में मंदिर में लगी सांपों की पेशी बड़ी संख्या में देखने के लिए पहुंचे लोग। बताया गया है कि दीपावली के दूसरे दिन सांपों की पेशी लगती है सालों से परंपरा चली आ रही है सांप जिसको काटते हैं उसके शरीर में आकर कारण बताते हैं साथ ही मंदिर पुजारी के द्वारा मंत्र पूजा पाठ से सांप से छुटकारा दिलाया जाता है।