पूह: किन्नौर के स्पीलो में स्थानीय सोसाइटी ने तेल निकालने और गिरी तोड़ने की मशीन स्थापित की, लोगों को मिल रहा लाभ
Poo, Kinnaur | Sep 21, 2025 स्पीलो समीप स्थानीय सोसाइटी ने काफ़ी समय पहले खुरमानी व चुल्ली के गुट्टी तोड़ने की आधुनिक मशीन को इनस्टॉल किया है। जिसकारण किन्नौर के हज़ारों लोगों को गुट्टी तोड़ने व गुट्टीयों के तेल निकालने की सुविधाएं मिल रही है।गुट्टी खुरमानी चुल्ली के कठोर हिस्से व उसके अंदर की नर्म गिरी को कहा जाता है।जो ज़िला मे आर्थिकी के साधनों मे से एक है।वीडियो रविवार शाम 5 बजे की है।