कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन सभागार में,गुरुवार को पहुंचे लखनऊ से मंडला आयुक्त,विजय विश्वास पंत ने यहां पहुंचकर मतदाता पर निरीक्षण की समीक्षा बैठक की है। डीएम एसपी सहित अन्य,अधिकारियों के साथ यह बैठक की गई है।साथ ही बूथों पर जाकर समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जो नाम फॉर्म भरने के लिए छूट गए हैं।उनको भर जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।