अटेर: अटेर के चौम्हो गांव में घर में कोबरा सांप घुसने से दहशत, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Ater, Bhind | Sep 27, 2025 अटेर के चौम्हो गांव मैं आज शनिवार के रोज सुबह 11 बजे घर के अंदर जहरीला कोबरा सांप घुसने से घर के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने इस बात की सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी जो बिना देर किए भिंड से अटेर के चौम्हो गांव पहुंचे जहां घर में रखी पत्थर की पटिया के नीचे बैठा था जिसका करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू किया गया जिसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा है