बदायूं: बिल्सी मार्ग पर बेखौफ दौड़ रहे ओवर लोड डग्गामार वाहन, प्रशासन मौन, बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है
Budaun, Budaun | May 6, 2025 बदायूं के बिल्सी मार्ग पर लगातार हर रोज डग्गामार वाहन ओवर लोड सवारी भरकर रोड पर दौड़ रहे है। आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते हो की किस कदर सवारी भूसे की तरह भरी हुईं हैं। टाटा मैजिक गाड़ी में लगभग 20 से 25 सवारी भरी हुईं है। प्रशासन लगातार अनदेख करता हुआ चला आ रहा है। रोड पर दौड़ रही ढाका मारा वहां को आप देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।किस तरह सवारी भरी हैं।