ज्ञानपुर: भदोही पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 16 किलो अवैध मादक पदार्थ किया नष्ट
भदोही में अवैध मादक पदार्थ का विनष्टीकरण किया गया। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) की देखरेख में भदोही के दो थानों में दर्ज तीन अभियोगों से संबंधित 13 किलो गांजा व 16,757 डायजपाम की गोलियां (कुल 3 किलो) प्रयागराज के थाना हंडिया स्थित संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के इन्सिनेटर में नष्ट की गईं। नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब ₹3.76 ला