हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरौली गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय महिला के दुपट्टे में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।