दुलदुला: जशपुर: दुलदुला में फर्जी RTI एक्टिविस्ट बनकर पंचायत सचिवों से जबरन वसूली की कोशिश, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
दुलदुला थाना क्षेत्र में खुद को RTI एक्टिविस्ट बताकर पंचायत सचिवों से जबरन रुपए मांगने वाले आरोपी तरुण भारद्वाज उम्र (22 साल ), निवासी ग्राम अण्डा, जिला शक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी दुलदुला जनपद क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों में सूचना के अधिकार के तहत विस्तृत दस्तावेज मांगकर सचिवों को बर्खास्त कराने की धमकी दे रहा था।