जवाहर नवोदय 1995–2002 बैच के पूर्व साथी रविवार दोपहर लगभग 2 बजे लोहरदगा कोयल नदी तट पर एकत्र हुए और दोस्ती के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह मनाया। इस मिलन में परिवारजनों और मित्रों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया। प्रकृति की गोद में, नदी की लहरों और चट्टानों के बीच बसे मनोरम नज़ारों के बीच साथियों ने अपने बचपन और पढ़ाई के दिनों की यादें ताज़ा।