धोरीमन्ना: धोरीमना के मागता निवासी पेमाराम हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच बनी सहमति
बाड़मेर जिले के धोरीमना इलाके के मांगता गांव निवासी पेमाराम के हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच में सहमति बाली है पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है पेमाराम 2 दिन पहले मेगा हाईवे के किनारे घायल अवस्था में मिले थे पालनपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।