शाहजहांपुर: रोज़ा मंडी में 15 केंद्रों से होगी धान की सरकारी खरीद, अब तक 3 लाख मीट्रिक टन की आवक: मंडी सचिव
शाहजहांपुर। धान खरीद की तैयारी को लेकर रोज़ा मंडी में प्रशासन ने 15 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं। रोज़ा मंडी सचिव ने बताया कि इस बार अब तक लगभग 3 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की सुविधा दी जाएगी। इस वर्ष धान की खरीद ₹2369 प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹69 अधिक है।