बिंदकी: बिंदकी के सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा- स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिन में 11 बजे से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने फीता काटकर के किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हुई है। सीएचसी बिंदकी की भी सेवाएं बहुत अच्छी हुई है।