खानपुर कस्बे में प्लॉट पर ग्रेवल डलवा रहे युवक पर आरोपियों ने हमला किया जिसका मामला थाने में दर्ज किया गया। खानपुर CI रविंद्र सिंह ने आज शुक्रवार को दोपहर 1बजे बताया कि खानपुर कस्बे में प्लॉट पर ग्रेवाल डलवा रहे बाल मुकुंद पुत्र रामकरण गौतम पर प्लॉट के पास ही रहने वाले ओम प्रकाश मीणा पुत्र बद्रीनाथ मीणा द्वारा हमला किया गया। थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।