कटिहार: सूखा नशा और आर्म्स स्मगलिंग गैंग का भंडाफोड़, तीन देशी कट्टा और ₹3,55,040 के साथ 4 गिरफ्तार, SP का खुलासा
नगर थाना क्षेत्र के डहेरिया लक्ष्मी टोला से पुलिस ने सूखा नशा और आर्म्स स्मगलिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह मामला शाम चार बजे का है। पुलिस ने इस मामले में तीन देशी कट्टा , दो जिन्दा कारतूस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SP शिखर चौधरी ने समाहरणालय में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नौगछिया का रहने वाला हैं ।