जयनगर: गुरू नानक जयंती पर जयनगर में निकाली गई प्रभातफेरी
जयनगर नगरपंचायत स्थित गुरुद्वारा से गुरू नानक जयंती पर निकसला गई प्रभात फेरी ,भजन कीर्तन करते हुए नगर भर्मण किया गया एवं इस अवसर पर सुंदर झांखी भी निकाली गई ,सिख परिवार द्वारा प्रसाद रूप मर फल का वितरण किया गया