बुजुर्ग से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। पति की तहरीर पर थाना जसवंतनगर में तहसील के अभिलेख के अनुसार गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है। महिला के पति मोहित कुमार निवासी ग्राम खेड़ा बुजुर्ग, थाना जसवंतनगर ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बिना बताए अपने दो छोटे बच्चो को ससुराल में ही छोड़कर जेवरात भी अपने साथ ले गई।