छपरा शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर से चोरी के बाद वहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा सूनी-सूनी सी लग रही थी. एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी चोरी का आभूषण बरामद नहीं हो पाया और यही बात शहर की समाजसेविका कविता सिंह ने रविवार की सुबह 10 बजें के लिए पांच थान गहना मां दुर्गा के लिए उस मंदिर की पुजारिन को भेंट किया. तदुपरांत उन्होंने कहा कि आभूषण के बिना मां