करछना: करछना स्थित ब्लाक कर्मचारियों के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
यमुनापार क्षेत्र के करछना थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित करछना ब्लॉक में तैनात कर्मचारी अरविंद कुमार वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा के घर में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना होने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।