पाकुड़िया: बिशनपुर प्रधान टोला में झारखंड अलग होने के बाद भी नही बनी सड़क,आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार की बनाई रणनीति #jansamasya
Pakuria, Pakur | Nov 17, 2025 पाकुड़िया के खजुरडंगाल पंचायत अंतर्गत बिशनपुर प्रधान टोला में प्राथमिक विद्यालय से आंगनवाड़ी केंद्र तक जाने वाली करीब 500 मीटर कच्ची सड़क झारखंड अलग के 25 वर्ष बाद भी बदहाल है। टोलों में सड़क निर्माण होने के बाद भी किसी की नजर इन सडक पर नहीं पड़ी। दर्जनभर से अधिक घरों वाले इस पुस्तैनी टोले के लोग पथरीले और जोखिम भरे रास्ते से रोजाना गुजरने को मजबूर है ।