कटघर थाना क्षेत्र गुरुवार को खाना देने में देरी होने पर राजू सैनी नाम का पति अचानक से हैवान बन गया ओर उसने घर में पड़े फावड़े से अपनी पत्नी पूनम पर ताबड़तोड़ फावड़े से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था पुलिस ने बेटी की तहरीर के आधार पर मुकदमा किया था जहां आज राजू सैनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।