घोड़ाडोंगरी: घोड़ाडोंगरी में बारिश से मक्के की फसल बर्बाद, किसानों पर संकट, मध्य प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से मक्के की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कई जगहों पर फसलें गलने लगी हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में पूरी फसल जमीन पर ही सड़ गई है। किसानों ने बताया कि इस बार मौसम की मार से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।