जरीडीह: टांड़बालीडीह और जैना पंचायत सीमा पर सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत
जरीडीह थाना क्षेत्र में बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर टांड़बालीडीह और जैना पंचायत सीमा में हुई एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई यह दुर्घटना बालू लदे हाईवा और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर से हुई जिसमे चालक की जिंदगी ले ली वही रात के अंधेरे में रेत के अवैध कारोबार की पोल खोल दी दामोदर नदी से बालू अवैध तरीके से लौड़ कर हाइवे औ