चरखी दादरी: शहीदी दिवस पर च.दादरी रोजगार्डन में कार्यक्रम आयोजित, एसडीएम ने शहीदों को किया नमन
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को चरखी दादरी जिले में कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीदों को नमन किया गया। चरखी दादरी रोज गार्डन में शहीद स्मारक पर एसडीएम योगेश सैनी और बाढ़डा में नायब तहसीलदार साहिल दलाल ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला की वीर नारियों के सम्मानित किया गया।