बेतिया: बेतिया में विशाल अजगर का वीडियो वायरल, देखने के लिए उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़
आज 27 नवंबर, गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे बेतिया में एक विशाल अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल फुटेज में अजगर को सड़क पार करते हुए पास के ही स्थित पानी भरे गड्ढे की ओर जाते देखा जा रहा है। अजगर को सड़क पर आते ही मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया और आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए।