केवलारी: स्थानीय विधायक ने थाना उगली पहुंचकर रेत खदान बंद करने के लिए शासन को ज्ञापन सौंपा
Keolari, Seoni | Nov 23, 2025 स्थानीय विधायक ने थाना उगली पहुंचकर शासन प्रशासन के नाम गोल कांड चलते रेत खदान को तत्काल बंद करने ज्ञापन सौंपा गत दिवस तहसील केवलारी के ग्राम इमलीटोला खुरसुरा हिरीं रेत खदान में वर्चव लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया था फायरिंग होने से एक युवक को गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था जिसका इलाज वर्तमान समय में नागपुर में चल रहा है। स्थानीय विधायक के निज सचिव दिलीप