करकेली: करकेली के उजान गांव के तालाब में मिला अज्ञात मानव भ्रूण, नौरोजाबाद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Karkeli, Umaria | Sep 24, 2025 करकेली के उजान गांव के तालाब मे उतराते मिले एक लगभग 6 माह के मानव भ्रूण के मामले मे थाना नौरोजाबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर नवजात मानव भ्रूण को पानी मे फेंक देने के आरोप मे प्रकरण दर्ज किया है।बता दें कि उजान गांव के तालाब मे बीते कुछ दिनों पहले एक मानव भ्रूण उतराता हुआ मिला था।घटना की सूचना पर पहुंची थाना नौरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायम किया था।