🛑मोहगांव में नशामुक्त अभियान तेज शराब दुकानें बंद करने की मांग, 7 दिन का अल्टीमेटम घुघरी तहसील में महिला स्वसहायता समूह और सरपंच संघ के नेतृत्व में पिछले 6 माह से चल रहे नशामुक्त अभियान ने जोर पकड़ा है। 13 दिसंबर को 2 बजे, मोहगांव में बड़ी बैठक के बाद, क्षेत्र की देशी-विदेशी शराब दुकानें और महुआ बिक्री बंद कराने की मांग को लेकर एक विशाल रैली निकाली गई।