बबेरू: साथी गांव में खाद की समस्या को लेकर किसानों ने बबेरू अतर्रा मार्ग पर लगाया जाम, समाजसेवी व पुलिस ने खुलवाया जाम
Baberu, Banda | Nov 25, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव सहकारी समिति में लगातार एक हफ्ते से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी, तभी किसानों ने आज मंगलवार की दोपहर बबेरू अतर्रा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम घंटों लगा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत, नायब तहसीलदार, मनोहर सिंह एवं समाजसेवी पीसी पटेल के द्वारा पहुंचकर जाम क़ो खुलवाया।