पटेरा: हिंडोरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया मार्ग से पुलिस ने 396 पाव मसाला अवैध शराब पकड़ी, मामला दर्ज और जांच शुरू
Patera, Damoh | Sep 16, 2025 हिंडोरिया थाना पुलिस के द्वारा पिपरिया मार्ग से 396 पाव मसाला अवैध शराब पकड़े जाने का मामला सामने आया हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी लिकायत,सरफराज,बिट्टू,सभी निवासी हिंडोरिया मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे थे की पिपरिया मार्ग से पुलिस ने पकड़कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।