गन्नौर: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोनीपत-खरखौदा अनाज मंडियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोनीपत और खरखौदा अनाज मंडियों का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने फसलों की आवक के साथ खरीद व उठान और भुगतान की समीक्षा करते हुए मंडियों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, साथ ही गेहूं की ढ़ेरियों के साथ गेहूं की जांच भी की।