कटनी नगर: कार्तिक अमावस्या पर कटाई घाट नदी में दीपदान किया गया, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
दीपावली के दूसरे दिवस आज कार्तिक अमावस्या के अवसर पर कटनी की कटायघाट घाट नदी में दीपदान का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए थे और सामूहिक रूप से नदी में सुख समृद्धि और पितरों की शांति के लिए दीपदान किया गया आज मंगलवार शाम 6:40 मिनट नदी में दीपदान के अवसर पर नदी दीपों से जगमग नजर आई।