बिंदकी: देवरी बुजुर्ग गांव में दो मंजिल घर की छत पर कपड़ा फैलाने गई किशोरी पर बंदरों ने किया हमला, किशोरी रेलिंग सहित नीचे गिरी
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे इरफान की 16 वर्षीय पुत्री सीमा खातून अपने दो मंजिल घर के छत में कपड़ा फैलाने गई थी। तभी बंदरों ने उसे पर हमला कर दिया। किशोरी ने बचने का प्रयास किया तो घर की रेलिंग सहित दो मंजिल से नीचे जमीन में जा गिरी और गंभीर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए ले जाया गया।