पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम कुटावली निवासी महिला ने आज रविवार को शाम लगभग 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिन शनिवार को मेरे पति लक्ष्मण वंशकार का कल्लू वंशकार,सुशीला वंशकार,प्रीति बंशकार से विवाद हुआ था। तभी से मेरा पति लक्ष्मण वंशकार नहीं मिल रहे हैं। मैंने अपने पति को सभी जगह पता कर लिया है।फरियादिया ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई है।