हंगरंग: किन्नौर के मलिंग नाला समीप NH-5 पर बिछाई गई सूखी मिट्टी, सड़क पर वाहनों की आवाजाही में नहीं होगी दिक्कत
जनजातीय ज़िला किन्नौर के हाँगरंग घाटी के मलिंग नाला समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 बारिश के बाद फिलहाल धंसना कम हुआ है।सोमवार सुबह करीबन 11 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है। जहाँ BRO की टीम ने NH-5 पर सूखी मिट्टी बिछाई है। और सड़क पर दलदल भी सूख चूका है। ऐसे मे मौके पर सभी प्रकार वाहनों को आवाजाही मे दिक्क़ते पैश नहीं आएगी।