बरकट्ठा: मासीपिढी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा में नवरात्र पूजा के लिए निकाली गई जलयात्रा
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के मासिपीढ़ी में सोमवार दोपहर 12:00 बजे नवरात्र को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें पुजारी के द्वारा मंत्र उच्चारण कर जल मंदिर तक लाया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से मुखिया कमलेश कुमार,उप मुखिया बैजनाथ मंडल पं0स0प0 - दिनेश प्रसाद, अनुप कुमार,छोटन के अलावा कई लोग शामिल थे।