पीपलखूंट: हाईवे पर बिखर रहा कचरा, हादसे का खतरा बढ़ा — कचोटिया के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
प्रतापगढ़-पीपलखूंट मार्ग पर स्थित कचोटिया क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहे कचरा ढोने वाले ट्रकों से सड़क पर कचरा बिखरने की समस्या सामने आई है। कचरे के बेतरतीब ढंग से सड़क पर फैलने से दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर ट्रक प्रतिदिन कचरा भरकर गुजरते हैं, लेकिन इनमें कचरे को सही तरीके से ढककर या व्यवस्थित ले जाए