सिराथू: त्योहारों के बाद कड़ा में परिवार के साथ लोगों ने गंगा नदी में बोर्डिंग का लुत्फ उठाया
धनतेरस दिवाली और परिवा के बाद बुधवार को लोग भारी संख्या में गंगा नदी किनारे कड़ा पहुंचे थे।जहां पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कुबरी घाट पर इन दोनों बढ़े हुए पानी में बोर्डिंग का मजा उठाते हुए नजर आए हैं। त्योहारों के बाद इलाकाई लोग अपने परिवार के साथ दिखाई दिए हैं बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मौज मस्ती करते नजर आए हैं।लोगों ने जमकर नदी में बोर्डिंग का मजा उठाया।