सागवाड़ा: सागवाड़ा में निजी बस की रियलिटी जांच-पड़ताल, जैसलमेर की घटना पर बस संचालकों को किया गया सचेत
सागवाड़ा में निजी बस की रियलिटी जांच पडताल जैसलमेर की घटना पर बस संचालकों को किया सचेत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में मुंबई जयपुर इंदौर अहमदाबाद से आने जाने वाली स्लीपर कोच की रियलिटी जांच पड़ताल में पाया गया कि कई बस संचालको ने अपनी बस में फर्स्ट एड किट फायर संयंत्र आपातकालीन द्वार सहित विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रखा है किसी भी परिस्थिति